
नई दिल्ली: समाजसेवी और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा, मुझे राजनीतिक भूमिका कभी पसंद नहीं आई. मुझे चुनाव लड़ना पसंद नहीं था. मैं कभी ऐसा नहीं करूंगी. मैं वह हूं ही नहीं, लेकिन उस समय वह निर्णय लेने का कारण था.
इंडिया हैबिटेट सेंटर में मंगलवार को डॉ. किरण ने अपनी जीवनी पर बन रही फिल्म ‘बेदी’ के बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा कि जितना आप मेरे बारे में जानते हैं, उससे काफी अधिक दर्शकों को इसे देखने के बाद पता चलेगा. जब आप फिल्म देखेंगे तो किसी के लिए यह न्याय तो किसी लिए यह जानकारी वाली होगी. उन्होंने कहा कि अब देखने, कहने, दिखाने का समय, महसूस करने और सीखने का समय आ गया है. यदि मैं अपने जीवन से कुछ सिखा सकती हूं तो यह ठीक है.
यह पूछे जाने पर कि केंद्र सरकार यदि फिर आपको कोई भूमिका दें तो आप क्या करेंगी? उनका कहना है कि सरकार के पास बहुत अच्छे अच्छे लोग हैं. मैं उस लायक नहीं हूं. मेरी प्राथमिकताएं बदल गई हैं. वहीं, निर्देशक कुशल चावला ने इस फिल्म में रचनात्मक छूट के बारे में कहा कि यह फिल्म पूरी प्रामाणिकता के साथ बने, जिसके लिए लगभग 100 से अधिक लोगों का साक्षात्कार अपनी शोध के दौरान किया है. हमारे समक्ष नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए चुनौती भी है. हालांकि, अभी यह पता नहीं है कि इस फिल्म में किरण बेदी की भूमिका कौन कर रहा है.