छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

जमीन लेकर उद्योग नहीं लगाने वालों का आवंटन होगा रद्द

रायपुर: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने मंगलवार को सर्किट हाउस में उद्योग विभाग की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योग स्थापना के नाम पर जमीन लेने के बाद भी उद्योग नहीं लगाने वाले उद्योगपतियों को नोटिस जारी कर जमीन आवंटन की प्रक्रिया निरस्त करने की कार्रवाई करें.

मंत्री ने आचार संहिता के दौरान लंबित कामों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. बैठक में उद्योग मंत्री ने प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेस (पीएमएफएमई) योजना, विभिन्न अनुदान, छूट एवं रियायतों के प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के उद्योग और व्यापार केन्द्र के प्रबंधकों, सीएसआईडीसी के अधिकारी व उद्योग संचालनालय के उच्च अधिकारी मौजूद थे.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में तेजी लाने के निर्देश: बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत 2023-24 में 1024 लक्ष्य की तुलना में अब तक 1252 प्रकरणों को स्वीकृत किया गया. मुयमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 600 लक्ष्य की तुलना में 1129 आवेदन स्वीकृत किए गए. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल योजना के तहत अब तक एमएसएमई रायपुर द्वारा अब तक 10798 लोगों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. इस मंत्री देवांगन ने प्रशिक्षण के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा, मुयमंत्री विष्णुदेव साय की भी मंशा है की अलग अलग सेक्टर में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगें, ताकि रोजगार के अवसर सृजित हो सके.


औद्योगिक दुर्घटनाओं में लाएं कमी

बैठक में मंत्री ने औद्योगिक क्षेत्रों में हो रही दुर्घटनाओं को लेकर भी तीखी नाराजगी जाहिर की. मंत्री ने औद्योगिक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए वाष्पयंत्र निरीक्षकालय की समीक्षा के दौरान कहा, अधिकारीगण समय-समय पर बायलर का निरीक्षण करते रहें.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button