राम मंदिर के दूसरे तल का 80 निर्माण पूरा
अयोध्या: राम जन्मभूमि पर निर्माणाधीन भव्य मंदिर के दूसरे तल पर भी 80 फीसदी स्तंभ स्थापित हो चुके हैं. दूसरे तल पर इन्हीं स्तंभों के ऊपर पत्थरों की छत बनाई जाएगी.खास बात यह है कि दूसरे तल की छत बन जाने के बाद ही गूढी मंडप के ऊपर का आमलक बनाया जाएगा. इसके बाद रामभक्तों के लिए दर्शन के स्थान के ऊपर की छत बारिश से सुरक्षित हो जाएगी.
गूढ़ी मंडप के बाद गर्भगृह के ऊपर शिखर का निर्माण शुरू होगा. फिलहाल बीते दिनों भवन निर्माण समिति की बैठक में शिखर तक का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य इसी वर्ष दिसंबर तक का लिया गया है. जबकि पहले यह मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य बताया गया था.
दूसरे तल पर बनाए जा रहे पत्थरों के आर्च : मंदिर के दूसरे तल पर 74 स्तंभों में से 60 स्तंभ लगाए जा चुके हैं. अब उन्हीं स्तंभों के सहारे पत्थरों से आर्च बनाए जा रहे हैं. इसके बाद पहले से कार्यशालाओं में तैयार कराए जा रहे विशालकाय दरवाजे लगाए जाएंगे. स्तंभों व आर्च लगाए जाने के बाद उसी के ऊपर पहले से तैयार पत्थरों नक्काशीदार टुकड़ों से छत का निर्माण किया जाएगा. वहीं प्रथम तल पर अब जमीन पर मार्बल लगाए जाने का काम शुरू कर दिया गया है.