छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सहायक ग्रेड-3 की प्रथम स्तर की लिखित परीक्षा 28 को
रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) उच्च न्यायालय की ओर प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर सहायक ग्रेड-3 के लिए प्रथम स्तर की लिखित परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई को करने जा रहा है. सहायक ग्रेड-3 के लिए उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर जिन अभ्यर्थियों ने प्रथम परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, उन्हें प्रवेश पत्र के लिए व्यापमं की वेबसाइट के लिंक में जाकर पंजीयन कराना आवश्यक है.
साथ ही परीक्षा जिला केंद्र का चयन भी अभ्यर्थी को व्यापमं के लिंक में जाकर करना होगा. व्यापमं के पंजीयन नंबर और परीक्षा जिला के चयन के आधार पर ही अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. व्यापमं में पंजीयन नहीं कराने पर उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा. व्यापमं के लिंक में पंजीयन की अंतिम तिथि 16 जुलाई निर्धारित है. वहीं, 22 जुलाई को व्यापमं की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा. लिखित परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए पांच जिलों रायपुर, सरगुजा, बिलासपुर, जगदलपुर और दुर्ग में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.