
नई दिल्ली . वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट तैयार करने की प्रक्रिया के तहत उद्योग जगत और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श पूरा कर लिया है. सीतारमण 23 जुलाई को अपना सातवां बजट पेश करेंगी. यह नरेंद्र मोदी 3.0 सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा. बजट 2047 तक ‘विकसित भारत’ का रास्ता तैयार करेगा.
वित्त मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि आम बजट 2024-25 के लिए बजट पूर्व परामर्श 19 जून से शुरू हुआ और पांच जुलाई तक चला. इस दौरान 10 हितधारक समूहों के 120 से अधिक लोगों ने भाग लिया. इनमें किसान संघों और कृषि अर्थशास्त्रित्त्यों के अलावा व्यापारिक संगठनों, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के लोग शामिल हुए. वित्त मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित इन बैठकों में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, वित्त सचिव और व्यय सचिव टी वी सोमनाथन, आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ आदि शामिल रहे.