नई दिल्ली: लगभग नौ महीने पहले ही यूपीआई पर क्रेडिट लाइन के बारे में ऐलान किया गया था. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम जल्द ही यूपीआई इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए क्रेडिट लाइन सुविधा शुरू करने वाला है.
यह सुविधा शुरू होने के बाद आपका यूपीआई खाता क्रेडिट कार्ड की तरह काम करेगा. इससे आपके खाते में पैसा न होने पर भी आराम से भुगतान किया जा सकेगा. दरअसल यूपीआई पर क्रेडिट लाइन और कुछ नहीं बल्कि बैंक खाते का उपयोग करने वाले ग्राहक के लिए यह पूर्व-स्वीकृत कर्ज जैसा है. यह बैंक खाता ग्राहकों के यूपीआई खातों से लिंक होता है.
निगम का कहना है कि हर ग्राहक को उसके सिबिल स्कोर के हिसाब से क्रेडिट लाइन मिलेगी. इस क्रेडिट का इस्तेमाल सिर्फ व्यापारी के पास किया जा सकेगा. इसके एवज में बैंक निश्चित ब्याज भी वसूलेंगे. निगम ने कई निजी और सरकारी बैंकों से इस संबंध में वार्ता की है. आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, पीएनबी, इंडियन बैंक और एक्सिस बैंक जुड़ने की सहमति दे चुके हैं.
लग सकता है 1.2 इंटरचेंज
व्यापारी क्रेडिट जारीकर्ता को कमीशन देता है वह ही इंटरचेंज है. मर्चेंट डिस्काउंट रेट का यह 90 हिस्सा है. लेनदेन और ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए व्यापारी बैंकों को यह शुल्क देते हैं. निगम क्रेडिट लाइन के लिए 1.2 इंटरचेंज का ऐलान कर सकता है.
कतर में यूपीआई की तैयारी
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने कतर में क्यू आर कोड आधारित यूपीआई भुगतान सेवा शुरू करने के लिए क्यूएनबी के साथ करार किया है. निगम ने कहा कि मध्य पूर्व और अफ्रीका के सबसे बड़े वित्तीय संस्थान क्यूएनबी के साथ यूपीआई भुगतान शुरू करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं.