होमगार्ड में 1865 महिलाओं की होगी भर्ती
रायपुर: प्रदेश में पहली बार नगर सेना में (होमगार्ड) में 2215 पदों में 1865 महिलाओँ की भर्ती होगी. इसका आवेदन जारी कर दिया गया है. इसमें से 1715 महिला नगर सैनिकों को आवासीय छात्रावास में तैनात किया जाएगा. राज्य सरकार के निर्देश पर नगर सेवा, अग्निशमन एवं एसडीआरएफ के एडीजी द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है. भर्ती में स्थानीय जिले के मूल निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
भर्ती के बाद चयनित लोगों की ड्यूटी महिला छात्रावास एवं बालिका आश्रम में लगाई जाएगी. भर्ती में शासन के नियमानुसार नक्सल पीड़ित, सरेंडर करने वाले नक्सली, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य को शुल्क, उम्र और आरक्षण नियमों के तहत छूट दी जाएगी. इसका ऑनलाइन आवेदन नगर सेना की वेबसाइट https// firenoc. cg. gov. in पर जारी किया गया है. अभ्यर्थी 10 जुलाई से 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते है. इसके बाद त्रुटि सुधारने के लिए 17 अगस्त कर मौका मिलेगा.
आवेदन की जांच करने के बाद चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा का आयोजन होगा. इसके आधार पर प्रावीण्य सूची बनाई जाएगी. होमगार्ड के डीआईजी एलपी वर्मा ने बताया कि चुने हुए 1715 महिला अभ्यर्थियों को आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास और आश्रम में तैनात किया जाएगा. वहीं 150 महिला एवं 350 पुरुष अभ्यर्थियों को जनरल डयूटी एवं जरूरत के अनुसार पदस्थ किया जाएगा. इन सभी को शासन के नियमानुसार स्वीकृत मानदेय मिलेगा. बता दें कि इस समय नगर सेना में करीब 7000 जवान विभिन्न विभागों में जरूरत के अनुसार पदस्थ किए गए हैं.