पोल्ट्री फार्म में चोरी करने वाले दो पकड़ाए
रायगढ़: ग्राम संबलपुरी स्थित पोल्ट्री फार्म में घुसकर फार्म में काम करने वाले युवक के पैंट से रुपए व केबल वायर, लोहे का सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार का रिमांड पर भेजा है.इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को मालीडिपा रोड बोईरदादर में रहने वाले शरद कुमार बनर्जी (42 साल) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम संबलपुरी में उनका पोल्ट्री फार्म में है. जहां बुधवार को दो लड़के घुसकर लोहे के सामान चोरी कर रहे थे, जो उन्हें देखकर भागे.
शरद बनर्जी और पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले सूरज सिदार ने एक लड़के को पकड़ा जिसने अपना नाम प्रभात राय उर्फ सोनू बताया. वहीं इसकी सूचना चक्रधरनगर पुलिस को देते हुए चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी प्रभात राय उर्फ सोनू से पूछताछ की.
पूछताछ में वह बताया कि अपने साथी सुनील सारथी के साथ मिलकर चोरी कर रहा था. आरोपी से मिली जानकारी पर तत्काल पुलिस टीम आरोपी के साथी सुनील सारथी की पतासाजी कर हिरासत में लिया. दोनों आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी का सामान जब्त किया. आरोपी प्रभात राय उर्फ सोनू पिता शिवाजी राय उम्र 21 साल निवासी कृष्णा नगर टीवी टावर व सुनील सारथी पिता सालिक राम सारथी उम्र 24 साल निवासी टीवी टावर रोड छोटे अतरमुडा को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.