छत्तीसगढ़: बिना प्राचार्य के चल रहे 28 सरकारी स्कूल
चंद्रपुर: सक्ति जिले के डभरा विकासखंड में अधिकांश सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं में प्राचार्य के पद रिक्त है जबकि 26 जून से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है. हालात यह हैं कि डभरा विकासखंड के 30 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंड्री स्कूल संचालित हो रही है जिनमे से 28 में इस तरह के हालात बने हुए हैं कि स्कूल की व्यवस्थाएं प्रभारी प्राचार्य के भरोसे चल रही हैं. शासन के नुमांइदे एवं वरिष्ठ अधिकारियों को कोई परवाह नहीं है जबकि स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारी इस दिशा में वरिष्ठ स्तर पर जानकारी भेजने की बात कह रहे हैं.
स्थाई प्राचार्य नहीं होने से शिक्षा के स्तर में गिरावट के अलावा अन्य कामकाज प्रभावित हो रहा हैं. क्षेत्र से बार-बार स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति की मांग उठ रही है, इसके बाद भी शासन स्तर से रिक्त पदों की पूर्ति के लिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. लिहाजा शिक्षा की गुणवत्ता व स्तर प्रभारियों के भरोसे चल रहे हैं. पिछले साल और इस वर्ष भी परीक्षा परिणामों में इसका असर देखने को मिला है.
वहीं जिला स्तर पर शिक्षा से जुड़े विभागों के अफसरों में समन्वय नहीं होने से प्रभारी प्राचार्यों को एक ही जानकारी या प्रशिक्षण के लिए महीने में कई बार जिला मुयालय पर बुलाया जाता है. ऐसे में विद्यार्थियों की संबंधित विषय की पढ़ाई प्रभावित होती है. डभरा और चंद्रपुर क्षेत्र में सभी स्कूलों में प्राचार्य के रिक्त पद होने के कारण बच्चों के पढ़ाई भी बाधित हो रही है.जिनको बच्चों को पढ़ाना है वे प्राचार्य का दायित्व निभा रहे हैं.