अब सरकारी स्कूलों में भी पालक-शिक्षक मीटिंग
रायपुर. निजी स्कूलों की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में भी पालक शिक्षक बैठक (PTM) आयोजित की जाएगी. नए शिक्षा सत्र में पहली पालक-शिक्षक बैठक संकुल स्तर पर 6 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इसमें शिक्षा व्यवस्था से जुड़े 12 मुद्दों पर चर्चा होगी. Raipur News
स्कूल शिक्षा विभाग ने समस्त कलेक्टर को 6 अगस्त को आयोजित होने वाली संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक बैठक के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. शिक्षक बैठक में पालकों को शासन से संबंधित विद्यार्थियों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देंगे. इसके अलावा शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु राज्य में संचालित कार्यक्रमों की भी जानकारी दी जाएगी. बैठक में शिक्षा व्यवस्था से संबंधित 12 मुद्दों पर पालकों से चर्चा होगी. इसके लिए शिक्षकों का चयन भी किया जाएगा. Raipur News
बैठक में शिक्षाविदों, काउंसलरों को भी आमंत्रित किया जाएगा, ताकि पालकों को भी मार्गदर्शन प्राप्त हो सके. निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि बैठक में केवल शिक्षक और पालक ही सम्मिलित होंगे तथा स्कूल में अध्यापन कार्य सुचारू रूप से संचालित होगा. प्रत्येक स्कूल से आधे शिक्षक ही बैठक में उपस्थित रहेंगे. आधे शिक्षक स्कूल में शैक्षणिक कार्य करेंगे. बैठक में शाला विकास समिति के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. Raipur News