रेलवे ने 10वीं पास के लिए निकाली 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्दन रीजन ने अप्रेंटिस के 4 हजार से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवरों से आवेदन मांगे हैं. रजिस्ट्रेशन आज यानी 16 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार से शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. इन वैकेंसी से जुड़े जरूरी डिटेल हम यहां साझा कर रहे हैं.
क्या है लास्ट डेट
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 4096 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इनके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 सितंबर 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
नोट कर लें काम की वेबसाइट
आरआरसी एनआर के इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को रेलवे रिकूटमेंट सेल, नॉर्दन रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rrcnr.org. यहां से आप न केवल आवेदन कर सकते हैं बल्कि इन पदों का डिटेल भी पता कर सकते हैं और आगे की जानकारी भी पा सकते हैं.
कौन भर सकता है फॉर्म
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो. साथ ही कैंडिडेट के पास गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा इश्यू किया गया संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए.
एज लिमिट की बात करें तो इन पदों के लिए 15 से 24 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. पात्रता संबंधी अन्य डिटेल वेबसाइट पर चेक कर लें.
कितना लगेगा शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है.
सेलेक्शन कैसे होगा
इन वैकेंसी की खास बात ये है कि इनके लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है. उसके दसवीं और आईटीआई डिप्लोमा के मार्क्स के बेसिस पर मेरिट बनेगी. दोनों ही के अंकों को बराबर वेटेज दिया जाएगा. यानी मेरिट के लिए दसवीं के अंकों को 50 प्रतिशत वेटेज और आईटीआई डिप्लोमा के अंकों को 50 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा.
अगर दो कैंडिडेट्स के मार्क्स एक समान होते हैं जो जिसकी ऐज ज्यादा होगी उसका सेलेक्शन किया जाएगा. वहीं डेट ऑफ बर्थ भी एक समान होती है तो जिसने पहले दसवीं की परीक्षा पास की है, उसका चयन किया जाएगा.