छत्तीसगढ़: दो नई रेललाइन के फाइनल सर्वे को मंजूरी
रायपुर. रेल मंत्रालय से छत्तीसगढ़ राज्य के लिए दो अहम नई रेल लाइन के फाइनल सर्वे को मंजूरी दी है. इसके साथ ही कोरबा-अंबिकापुर नई रेल लाइन का रास्ता साफ हो गया है. इसी तरह गढ़चिरौली-बचेली (व्हाया-बीजापुर) नई रेल लाइन महाराष्ट्र एवं छतीसगढ़ के साथ आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व ओडिशा राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए बेहतर रेल कनेक्टिविटी साबित होगी.
रेल अफसरों के अनुसार, कोरबा से अम्बिकापुर 180 किमी.और गढ़चिरोली से बचेली (व्हाया-बीजापुर) 490 किमी नई रेल लाइन का निर्माण होना है. इसके लिए फाइनल सर्वे व डीपीआर तैयार करने के लिए रेल मंत्रालय ने16.75 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. कोरबा से अम्बिकापुर के बीच नई रेल लाइन बनने से छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र के दो प्रमुख शहरों ऊर्जा नगरी कोरबा एवं सरगुजा मुख्यालय रेल सेवा से जुड़ जाएगा. जिसे राज्य के विकास के लिए अहम माना जा रहा है.
दोनों परियोजना पर जल्द काम शुरू होगा
रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इन दोनों रेल परियोजनाओं के फाइनल सर्वे का मतलब है कि अब काम जल्द ही शुरू होगा, जिसके आधार पर आगे की योजनाएं बनाई जाएंगी. खासतौर आदिवासी अंचलों में रेल पटरी बिछने से सुदूर अंचल भी प्रदेश के प्रमुख शहरों से जुड़ेगा.