राजनांदगांव. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ की कुलसचिव नीता गहरवार के खिलाफ जातिगत उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर कुलसचिव नीता गहरवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय के शिक्षक जितेश कुमार गढ़पायले ने आरोप लगाया कि कुलसचिव नीता गहरवार ने उन्हें जातिगत आधार पर अपमानित किया और मानसिक उत्पीड़न किया.
गवाहों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज
खैरागढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र बंजारे ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की गई. जांच के दौरान कुलसचिव नीता गहरवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया, जहां उन्होंने कक्ष क्रमांक 4 में छात्रों को डांटने की बात स्वीकार की, लेकिन अपने पक्ष में कोई ठोस सबूत या गवाह प्रस्तुत नहीं कर सकीं. वहीं, प्रार्थी जितेश ने 29 अप्रैल को कक्ष क्रमांक 4 में हुई घटना की पुष्टि के लिए तीन गवाह पेश किए. गवाह सुनील यादव और प्रताप जंघेल ने अपने बयान में बताया कि कुलसचिव नीता गहरवार ने जातिगत भावना से अपमानित और दुर्व्यवहार किया.