छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एकतल गांव में रविवार को जादू-टोने के शक में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कुछ ग्रामीणों को शक था कि गांव का एक परिवार उनके ऊपर जादू-टोना कर रहा है. पिछले कुछ महीनों से गांव में लगभग हर सप्ताह एक बच्चे या पुरुष की मौत हो रही थी और स्थानीय निवासी इन मौतों के लिए पीड़ितों के परिवार को जिम्मेदार ठहरा रहे थे. निवासियों ने पुलिस को बताया कि उनका मानना है कि पीड़ितों के परिवार ने गांव के संपन्न लोगों को निशाना बनाने के लिए जादू-टोना किया. दो बच्चों को छोड़कर परिवार के अन्य पांच सदस्यों की हत्या आरोपियों ने कर दी है.