छत्तीसगढ़

वेटिंग खत्म करेंगी 3 हजार नई ट्रेनें : अश्विनी वैष्णव

रेलवे को वेटिंग की समस्या खत्म करने के लिए आने वाले समय में तीन हजार ट्रेनें और चलाने की आवश्यकता है. सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को मीडिया से ये बातें कहीं.

रेल मंत्री ने कहा कि देश में अभी 22 हजार ट्रेन चल रही हैं, लेकिन तीन हजार और ट्रेन की जरूरत महसूस की गई है. इससे काफी हद तक वेटिंग की समस्या खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में चार हजार अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाने के साथ ट्रैक की क्षमता बढ़ाई गई है. हमारा फोकस नई रेलगाड़ियों के साथ ट्रैक के विस्तार पर भी है. बीते एक साल में 5300 किलोमीटर ट्रैक बनाया गया है. इसमें अभी 40 हजार किलोमीटर का और इजाफा किया जाना है, जिस पर कार्य चल रहा है. क्षमता बढ़ाने के साथ रेलवे का जोर सुरक्षा पर भी है.

कवच पर काम तेज रेलमंत्री ने कहा, एक लाख किलोमीटर में से सिर्फ तीन हजार किमी ट्रैक की मेंटेनेंस का कार्य शेष बचा है. ट्रेन हादसे रोकने के लिए टक्कररोधी उपकरण कवच लगाने का काम शुरू किया गया है. अगले छह सालों में पूरे रेल नेटवर्क पर कवच लगा दिया जाएगा. यूरोप में जहां ऐसे उपकरण लगाने का खर्च 10 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर है, वहीं भारत में यह लागत महज 70 लाख है.

विशेष ट्रेन चलेंगी दीपावली, छठ के लिए 108 ट्रेन में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं. 12,500 स्लीपर कोच मंजूर किए गए हैं. 2024-25 के दौरान 5975 अतिरिक्त ट्रेन चलेंगी. इससे त्योहारों में एक करोड़ लोगों के घर लौटने का इंतजाम होगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button