केंद्र ने 5 नए दूतावास को मंजूरी दी
विदेश मंत्रालय ने सरकार की पहले सौ दिनों की उपलब्धियों का ब्यौरा जारी किया है. इसके अनुसार पांच देशों में दूतावास और दो देशों में वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला किया गया है. अल्बानिया, गाबोन, जार्जिया, लातविया तथा तिमोर लिस्ते में ये नए दूतावास खोले जाएंगे. जबकि दो नए वाणिज्य दूतावास न्यूजीलैंड के आकलैंड तथा स्पेन के वार्सिलोना में खोले जाएंगे.
इस दौरान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने कई राजनयिक यात्राएं भी की हैं. इनमें राष्ट्रपति की फिजी, न्यूजीलैंड और तिमोर लेस्ते की यात्रा, प्रधानमंत्री की इटली, रूस, आस्ट्रिया, पोलेंड, यूक्रेन, सिंगापुर और ब्रुनेई की यात्रा तथा विदेश मंत्री की यूएई, कतर,श्रीलंका, कजाखिस्तान, मारीशस, मालदीव, कुवैत, सिंगापुर, सऊदी अरब, स्विटजरलैंड तथा जर्मनी यात्रा प्रमुख हैं. इन यात्रओं से दोनों देशों के राजनयिक रिश्तों में मजबूती आई.
इस दौरान भारत ने वाइस आफ ग्लोबल साउथ तथा बिमस्टेक जैसी बहुपक्षीय बैठकों का आयोजन भी किया. भारत लगातार ग्लोबल साउथ देशों की आवाज को बुलंद कर रहा है. साथ ही बिमस्टेक के जरिये वह एशिया में अपने नेतृत्व को भी मजबूत कर रहा है.
पहले सौ दिनों के दौरान भारत ने श्रीलंका के साथ समुद्री सहयोग, बोलिविया, डोमेनिकल रिपब्लिक तथा कोस्टा रीका के साथ हरित ऊर्जा, ब्राजील, अर्जेन्टीना, इक्वाडोर, डोमेनिकल रिपब्लिकन, निक्रागुआ तथा सूरीनाम के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में समझौते किए.
कई अन्य देशों के साथ भी दूसरे क्षेत्रों में सहयोग को लेकर समझौते हुए. इससे इन देशों के साथ भारत के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.