कैलास पर्वत दर्शन के लिए पहला दल पिथौरागढ़ पहुंचा
भारत की धरती से ही पवित्र कैलास पर्वत के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का पहला दल पिथौरागढ़ पहुंच गया है. मंगलवार को कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के कर्मचारियों ने चंडाक मार्ग स्थित पर्यटक आवास गृह पहुंचने पर श्रद्धालुओं का स्वागत किया. यह दल आज बुधवार को नैनीसैनी एयरपोर्ट से गुंजी के लिए हेली से उड़ान भरेगा.
पवित्र कैलास पर्वत के दर्शनों के लिए अब श्रद्धालुओं को चीन नहीं जाना होगा. प्रदेश के पर्यटन विभाग की पहल पर केएमवीएन भारत की धरती से ही पहली बार श्रद्धालुओं को कैलास पर्वत के दर्शन कराएगा. मंगलवार को कैलास दर्शन यात्रा के लिए पहुंचे पहले दल का टीआरसी प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस दल में पांच सदस्य हैं, जो बुधवार को यहां से हेली के जरिये अपने अगले पड़ाव गुंजी के लिए रवाना होंगे. श्रद्धालु आदि कैलास और ओम पर्वत के दर्शन करते हुए नाभीढ़ांग से करीब 12 किमी दूरी वाहन से तय करेंगे. इसके बाद पवित्र कैलास पर्वत के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को समुद्र सतह से 17 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित ओल्ड लिपुलेख से व्यू प्वाइंट तक पहुंचने को करीब 200 मीटर की दूरी पैदल तय करनी होगी. जहां से वे कैलास पर्वत का दृश्य अपनी आंखों से निहार सकेंगे.