नवरात्र की शुरूआत होने के साथ ही वडोदरा में एक बार फिर तिलक नहीं तो गरबा मैदान में प्रवेश नहीं का मुद्दा सामने आ रहा है. दरअसल पहले नवरात्र के दिन ही वडोदरा जिले के डभोई से भाजपा विधायक शैलेष मेहता (सोट्टा) ने इस संबंध में बयान दिया है. इससे राजनीति भी गरमा गई है.
गुरुवार को विधायक शैलेष मेहता ने एक गरबा कार्यक्रम में उद्घाटन के समय गरबा मैदानों में ’तिलक नहीं तो प्रवेश नहीं’ की बात कही. उन्होंने कहा कि गरबा में तिलक और पारंपरिक पोशाक अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि गरबा मैदान पर यदि कोई तिलक लगाकर नहीं आता है तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाए. मेहता की इस सख्त चेतावनी के साथ ही राजनीतिक तापमान बढ़ गया है.
मेहता ने कहा कि ’गरबा मैदान पर कोई राजनीतिक प्रदर्शन नहीं होना चाहिए. मैं पुलिस अधिकारियों को किसी को भी हटाने का पूरा अधिकार देता हूं, चाहे वह भाजपा से हो या किसी अन्य पार्टी से. बाकी का मैं भी ध्यान रखूंगा.’