पुलिस के कुत्ते ने गुजरात में किसान के घर से चोरी हुए 1.07 करोड़ रुपये की चोरी के मामले को सुलझाने में मदद की है. कुत्ते की मदद से पुलिस इन रुपयों को बरामद करने में कामयाब रही. इस मामले में अहमदाबाद जिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कोथ पुलिस ने बताया कि पेन्नी नामक डोबरमैन की मदद से पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों को पकड़ लिया और 12 अक्तूबर को चुराई गई पूरी रकम बरामद कर ली. पुलिस ने ढोलका तालुका के सरगवाला गांव के निवासी बुद्ध सोलंकी और उसके साथी विक्रम सोलंकी को गिरफ्तार किया है.
किसान को जमीन बेचकर मिले थे पैसे पुलिस ने कहा कि किसान अपने गांव के पास लोथल पुरातात्विक स्थल के पास जमीन का एक टुकड़ा बेचने के बाद उसे इससे 1.07 करोड़ रुपये मिले थे. किसान 12 अक्तूबर को अपने घर में ताला लगाकर किसी काम से आणंद जिले के तारापुर गया था. उसने दो प्लास्टिक की थैलियों में नकदी भरकर अपने कच्चे घर में रख दी थी. 12 अक्तूबर की रात को कुछ लोग खिड़की के पास की ईंटें हटाकर घर में घुसे और थैलियां लेकर फरार हो गए थे.