राष्ट्रीयट्रेंडिंग

जमकर ट्रोल हो रहीं जया किशोरी, गाय की चमड़ी से बना 2 लाख का रखती हैं बैग

देश की जानी मानी आध्यात्मिक उपदेशक और गायिका जया किशोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना रही हैं. हालांकि इस बार वजह उनका कोई उपदेश नहीं है. कुछ दिनों पहले जया किशोरी एयरपोर्ट पर एक ब्रांडेड बैग के साथ दिखीं. 2 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की कस्टमाइज्ड डिओर की बैग की वजह से लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. पूरी दुनिया को भौतिकवाद से दूर रहने और वैराग्य का उपदेश देने वाली जया किशोरी पर लोग खुद इससे उलट व्यवहार करने का आरोप लगा रहे हैं. 29 साल की जया किशोरी जिस ‘डिओर बुक टोट’ को ले जाते हुए दिखीं, दावा है कि उसे बनाने में गाय की चमड़ी का प्रयोग होता है जिसे लेकर विवाद और भड़क गया है.

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक्स यूजर वीना जैन ने लिखा, “बवाल बढ़ने के बाद जया किशोरी ने अपना वह वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिया है. वह खुद तो गैर-भौतिकवाद का प्रचार करती दिखती हैं और खुद को भगवान कृष्ण की भक्त कहती है. एक और बात: Dior बछड़े के चमड़े का उपयोग करके बैग बनाता है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “जया किशोरी लोगों को भौतिकवादी न बनने के लिए कहती हैं फिर भी वह खुद 2 लाख रुपये से अधिक की कीमत वाले लग्जरी बैग का इस्तेमाल करती हैं. सब उपदेशक ऐसे ही हैं जो हमारे धर्म का इस्तेमाल पैसे कमाने और शानदार जीवनशैली के लिए करते हैं.”

वहीं एक व्यक्ति ने बताया कि कैसे जया किशोरी एक झोपड़ी में रहने का दावा करती हैं और अपने अनुयायियों से पैसे के पीछे न भागने के लिए कहती हैं जबकि वह खुद 2 लाख रुपये का बैग खरीदती हैं. हैंडबैग में चमड़े के इस्तेमाल पर भी कड़ी आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “गाय की पूजा करने की बात करने वाली उपदेशक एक ऐसी कंपनी का बैग इस्तेमाल कर रही हैं जो अपने उत्पाद गाय के चमड़े से बनाती है.”

13 जुलाई 1995 को कोलकाता में जन्मी जया किशोरी का दावा है कि उनका झुकाव कम उम्र में ही आध्यात्म की ओर हो गया था. आज वह देश में एक आध्यात्मिक वक्ता, गायिका और प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में जानी जाती हैं जो सादा जीवन जीने का उपदेश देती हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button