पटाखे को लेकर होर्डिंग्स लगाना पीआरओ को पड़ा महंगा !
राज्य शासन के छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने सोमवार को जनसंपर्क अधिकारी अमर प्रकाश सावंत को निलंबित कर दिया. इस आशय का आदेश पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव के हस्ताक्षर से जारी हुआ. जारी आदेश के मुताबिक उनके निलंबन की वजह प्रशासनिक बताई गई. निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.
उल्लेखनीय है कि जनसंपर्क अधिकारी सावंत के निलंबन को होर्डिंग्स लगाने से जोड़ा जा रहा है. दरअसल छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने दीपावली त्यौहार के मद्देनजर विभागीय मंत्री ओपी चौधरी की तस्वीर के साथ होर्डिंग्स लगाई. जिसमें पटाखे रात्रि 8 से 10 बजे के बीच ही फोड़ें, कम धुआं, ध्वनि उत्पन्न करने वाले ग्रीन पटाखे ही फोड़ें, लड़ियों के निर्माण, उपयोग और विक्रय पर रोक के अलावा पटाखे की ऑनलाइन बिक्री पर रोक जैसे निर्देश हैं. इस होर्डिंग्स में छत्तीसगढ़ी में यह भी कोट किया गया है कि घर-घर खुशी बगराबो, बिना प्रदूषण देवारी मनाबो.
सोशल मीडिया में इस होर्डिंग्स को लेकर खासी चर्चा रही. खासकर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने काफी गंभीरता से लिया और सोशल मीडिया में होर्डिंग्स की फोटो शेयर कर आलोचना करते हुए लिखा कि क्या विभागीय मंत्री हिन्दुओं के त्यौहार में ही यह ज्ञान देंगे? हिन्दुवादी संगठनों की आलोचना और विरोध के बाद होर्डिंग्स लगाने की जानकारी ली गई. प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि पर्यावरण संरक्षण मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने मुख्यमंत्री या विभागीय मंत्री से अनुमति लिए बिना ही होर्डिंग्स लगवा दी थी. नियमानुसार किसी होर्डिंग्स में मुख्यमंत्री या विभागीय मंत्री की तस्वीर होती है, तो उसकी बाकायदा नोटशीट चलाई जाती है और अंतिम अनुमोदन के बाद ही होर्डिंग्स लगाए जाते हैं. इस मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ.