ट्रेंडिंगव्यापार

धनतेरस पर बिका 35 टन सोना चांदी की बिक्री में 30% उछाल

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के महासचिव सुरेंद्र मेहता ने बताया, धनतेरस पर 28,000 करोड़ रुपये के 35 टन सोने की बिक्री हुई. हालांकि, बीते धनतेरस से तुलना करें तो मात्रा के लिहाज से सोने की बिक्री में 15-16 फीसदी की गिरावट रही. उस दौरान कुल 42 टन सोना बिका था.

मेहता ने बताया, इस बार चांदी का प्रदर्शन चौंकाने वाला रहा और बिक्री में बीते धनतेरस के मुकाबले 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. उन्होंने बताया, आभूषणों के अलावा सोने के सिक्कों व बार की भी जबरदस्त मांग रही. सोने की कुल बिक्री में सिक्कों और बार का योगदान 14 टन रहा.

अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के चेयरमैन संयम मेहरा ने कहा, कामकाजी दिन होने के कारण धनतेरस की सुबह बाजार में कम संख्या में लोग निकले. दोपहर दो-ढाई बजे के बाद सराफा बाजारों में भीड़ दिखने लगी. खरीदारी का रुझान अच्छा रहा. मूल्य के लिहाज से बिक्री में 18-20 फीसदी तेजी रही, जबकि मात्रा के हिसाब से 10 फीसदी कम रही. विश्व स्वर्ण परिषद के क्षेत्रीय सीईओ (भारत) सचिन जैन ने बताया, युवा खरीदारों में दो से आठ ग्राम तक के सोने के सिक्के, चेन, झुमके व कंगन जैसे हल्के वजन वाले आभूषणों का आकर्षण देखने को मिला. रिसाइकिल गहनों की भी मांग बेहतर रही.

एसयूवी और लग्जरी वाहनों में भी उछाल

गाड़ियों की बिक्री के लिहाज से भी धनतेरस वाहन कंपनियों के लिए काफी अच्छा रहा. एसयूवी के साथ लग्जरी कारों की मांग में भी तेजी रही. मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ संतोष अय्यर ने कहा, इस धनतेरस कंपनी ने अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ बिक्री दर्ज की है. किआ इंडिया ने बताया, उसने इस खास अवसर पर करीब 6,000 कारों की डिलीवरी की है. जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने दिल्ली-एनसीआर में एक ही दिन में 100 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी की.

सुरेंद्र मेहता के अनुसार, धनतेरस पर चांदी की बिक्री में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि सोने की मात्रा में 15 प्रतिशत की गिरावट आई.” उन्होंने इस बदलाव को सोने की ऊंची कीमतों के बीच रिटर्न की तलाश के रूप में समझाया, क्योंकि चांदी को अधिक व्यावहारिक निवेश माना जाता है. मेहता के अनुसार, इस धनतेरस पर सोने की बिक्री 35 टन तक पहुंचने की उम्मीद है, जो पिछले साल के 42 टन से कम है. पिछली दिवाली के बाद से सोने की कीमतों में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है; मंगलवार को 10 ग्राम मानक सोना 78,430 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 0.6 प्रतिशत अधिक है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button