लाहौर में 1900 पहुंचा AQI; पाकिस्तान बोला- भारत से आने वाली हवाएं इसके लिए जिम्मेदार
पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर लाहौर का AQI 1900 के करीब पहुंच चुका है, जिससे लोगों को फेफड़ों में संक्रमण सहित कई गंभीर बीमारियां होने लगी हैं. IQAir और पाकिस्तानी पंजाब सूबे की सरकार के अनुसार लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है. पाकिस्तान और भारत की सीमा के पास बसे इस शहर में इतना धुआं चिंताजनक है. इस बीच, पाकिस्तान ने बढ़ते प्रदूषण का दोष भारत पर डालने का प्रयास किया है.
पाकिस्तान की पंजाब सरकार के वरिष्ठ मंत्री औरंगजेब ने कहा कि प्रदूषण बढ़ रहा है और भारत से आने वाली हवाएं इसके लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि भारत से बातचीत किए बिना यह समस्या हल नहीं हो सकती. उनका कहना था कि हम पड़ोसी देश से पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के माध्यम से बातचीत करेंगे. लाहौर का स्मॉग कुछ हद तक दिल्ली-एनसीआर जैसा है, जहां अक्सर सर्दियों की शुरुआत से पहले पलूशन होता है.
हाल ही में लाहौर में पलूशन के चलते इमरजेंसी लागू कर दी गई है और कई शहरों में प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया गया है, क्योंकि हवा की रफ्तार कम हो गई है और तेज हवा चलने पर प्रदूषणकारी पदार्थ जम जाते हैं. लाहौर प्रशासन ने प्राइमरी स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है, और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है. सीनियर मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि पूरे शहर में स्मॉग की गहरी चादर दिख रही है.
उन्होंने कहा कि हमने वाहनों के पलूशन को कम करने के लिए 50 पर्सेंट कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सलाह दी है. इसके अलावा आम लोगों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है. उन्हें गैर-जरूरी कामों से बाहर न निकलने को कहा गया है. सभी अस्पतालों में स्मॉग काउंटर बनाने को कहा गया है ताकि किसी भी इमरजेंसी से निपटा जा सके. खासतौर पर प्रदूषण के चलते बीमार होने वाले लोगों को यहां इलाज मुहैया कराया जाएगा.