राष्ट्रीयव्यापार

अडानी ग्रुप के शेयरों में दूसरे दिन भी बंपर उछाल, 10 % तक की तेजी

शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच आज लगातार दूसरे दिन अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में करीब 10 प्रतिशत की उछाल है. अडानी एंटरप्राइजेज 3.89 फीसद उछलकर 2491 रुपये पर पहुंच गया है. अडानी पावर 8.63 पर्सेंट की उड़ान भरकर 568.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शुरुआती कारोबार में ही अडानी पोर्ट्स भी 1.83 पर्सेंट, अडानी टोटल गैस लिमिटेड 8.85 पर्सेंट, अडानी विल्मर 2.62 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहे थे.

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में भी करीब 10 पर्सेंट की तेजी है. यह 723.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. सांघी इंडस्ट्रीज में करीब डेढ़ पर्सेंट की तेजी है और यह 82.89 रुपये पर था. एसीसी में 0.89 और अंबुजा सीमेंट में 0.55 पर्सेंट की बढ़त है. एनडीटीवी भी करीब दो पर्सेंट ऊपर है.

बता दें रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अडानी की सात कंपनियों के क्रेडिट आउटलुक को ‘स्थिर’ से घटाकर ‘नकारात्मक’ कर दिया है. मूडीज ने ऐसा करने के लिए चेयरमैन गौतम अडानी और अन्य पर कथित रूप से रिश्वत देने में शामिल होने के अभियोग लगाए जाने का हवाला दिया. वहीं, फिच रेटिंग्स ने समूह के कुछ बॉन्ड को नकारात्मक निगरानी में रखा है.

उछाल की वजह

अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में आाए उछाल के पीछे वह अपडेट है, जिसमें अडानी ग्रीन ने दावा किया है कि रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी, सागर अडानी का नाम एफसीपीए आरोपों में नहीं है. वहीं, पूर्व एजी मुकुल रोहतगी ने भी 5 आरोपों में किसी में भी अडानी और उनके भतीजे पर आरोप नहीं है. 1 नंबर दोनों अडानी यानी गौतम अडानी और सागर अडानी को छोड़कर कुछ अन्य लोगों के खिलाफ है. केवल एज्योर और सीडीपीक्यू अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया गया है.”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button