क्या किसी को गिफ्ट में दे सकते हैं तुलसी का पौधा?
घर में तुलसी का होना बहुत शुभ माना जाता है. अगर आप अपने घर में तुलसी लगाना या लाना चाहते हैं, तो आप कार्तिक के महीने में लाना शुभ होता है. लेकिन इसे दान में या गिफ्ट में देना चाहिए या नहीं, इसके बारे में जान लें-तुलसी को अपने घर में कब लाएं
आप तुलसी को अपने घर में लाना चाहते हैं, तो आपको गुरुवार के दिन तुलसी को अपने घर में लाना चाहिए. इस दिन आप अपने घर में तुलसी लगा सकते हैं. इसे रविवार और एकादशी के दिन न तोड़ना चाहिए और न लगाना चाहिए.
तुलसी को गिफ्ट में या दान में देना सही है या गलत
तुलसी को गिफ्ट में या दान में देना सही है या गलत तो आपको बता दें कि तुलसी दान में या गिफ्ट में दी जा सकती है. लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपने घर की तुलसी किसी को न दें, इससे आपके घर का सौभाग्य चला जाएगा.
किसे दें तुलसी दान में
अगर किसी को तुलसी दान में या गिफ्ट में देना चाहते हैं, तो खरीदकर दे सकते हैं. इसके अलावा इस बात को भी अच्छे से जान लें कि जिसे आप तुलसी देना चाहते हैं, वो तुलसी की पूरी देखभाल करे. ऐसे किसी व्यक्ति को तुलसी दान में या गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए, जो तुलसी की सही से सेवा और देखभाल न कर सके.
किस दिन दान नहीं करनी चाहिए तुलसी
आपको बता दें कि तुलसी को रविवार और एकादशी के दिन दान नहीं करना चाहिए. इस दिन किसी को गिफ्ट में भी नहीं देना चाहिए, बाकी किसी भी दिन तुलसी को दान में दे सकते हैं, लेकिन अपने घर से तुलसी न दें.
तुलसी को कैसे देना चाहिए
तुलसी को अगर किसी को दान कर रहे हैं, तो अच्छे से किसी गमले में लगाकर ही किसी को दान करनी चाहिए. बिना गमले के मिट्टी में लगे हुए इसे दान नहीं करना चाहिए, इससे तुलसी के पौधे की क्षति होने की संभावना बनी रहती है.