अपराधरायपुर संभाग

रायपुर में घर के सामने सफाई कर रही महिला को मारा चाकू

Raipur News Update: पुरैना इलाके के इंद्रात्मा नगर में रविवार सुबह एक सनसनीखेज घटना हुई. 19 साल के एक युवक ने अपने घर के सामने साफ-सफाई कर रही 48 वर्षीय महिला पर चाकू से हमला कर दिया. सुबह करीब पांच बजे चाकूबाजी की सूचना पर Raipur Police अलर्ट हो गई.
Crime in Raipur: राजेन्द्रनगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुरैना इलाके को घेर लिया, लेकिन आरोपी फरार हो गया. बाद में दोपहर में आरोपी को उसके परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद कर लिया है. टीआई जितेन्द्र ताम्रकार ने बताया कि घायल महिला, कल्याणी ध्रुव, का इलाज जारी है.
घटना का विवरण:
महिला अपने घर के सामने पानी डालकर सफाई कर रही थी, तभी आरोपी ने verbal abuse करते हुए उसे ऐसा करने से मना किया. बात इतनी बढ़ गई कि उसने चाकू निकालकर पहले महिला के पेट में वार किया. जब महिला भागने लगी तो आरोपी ने दौड़ाकर उसकी पीठ पर दूसरा वार कर दिया.
Raipur Crime News के अनुसार, घायल महिला ने एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई. आरोपी वहां भी जान से मारने की धमकी देता रहा. महिला की चीखें सुनकर उसका बेटा अजय और अन्य लोग मदद के लिए आए, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया.
पुलिस का एक्शन:
राजेन्द्रनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ Attempt to Murder Case दर्ज कर लिया है. आरोपी को चाकू समेत हिरासत में ले लिया गया है. टीआई ने बताया कि आरोपी पढ़ाई छोड़ चुका है और बेरोजगार है.
यह घटना (Raipur Crime Updates) में हाल की सबसे चौंकाने वाली घटनाओं में से एक है, और यह सार्वजनिक सुरक्षा पर सवाल उठाती है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button