Raipur News Update: रायपुर में रात 9 बजे ब्लेड चला 11 बजे चाकूबाजी
Raipur News Update: रायपुर. आजाद चौक इलाके में शनिवार रात नौ बजे एक युवक के गले में ब्लेड मार दिया गया. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जिस वक्त पुलिस इस घटना की रिपोर्ट लिख रही थी, रात को 11 बजे बजरंग नगर में दो युवकों ने चाकूबाजी कर दी. हमले में दो युवकों को चोटें आई हैं. तीन घंटे के भीतर हमले की दो घटना होने से हरकत में आई पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल श्रीवास निवासी ईदगाहभाठा ने अपने चचेरे भाई कन्हैया श्रीवास पर गाली-गलौज करते हुए ब्लेड से हमला किया. रात को नौ बजे कन्हैया अपने जीजा सेलून संचालक भोजराज श्रीवास के साथ घर के बाहर टहल रहा था. तभी आरोपी राहुल वहां पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा. रोके जाने पर आरोपी ने ब्लेड से कन्हैया श्रीवास पर हमला किया. लहूलुहान कन्हैया को यशवंत अस्पताल में दाखिल कराया गया है जबकि राहुल श्रीवास फरार हो गया. भोजराज की रिपोर्ट पर आरोपी राहुल के खिलाफ धारा 115(2), 118(1), 296, 351(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है.
Crime in Raipur: चोरी-मारपीट के आरोपी घूम रहे थे चाकू लेकर
Crime in Raipur: इधर, रात 11 बजे बजरंग नगर से पुलिस को चाकूबाजी की सूचना मिली. पुलिस ने एम्स जाकर घायल मोहम्मद अरफात 19 वर्ष का बयान दर्ज किया. उसे चाकू से कमर में चोटें आई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अरफात और उसके दोस्त कान्हा दोनों रात में खाना खाने के बाद टहलने निकले थे. दोनों पर सबा बिरयानी के पास कान्हा के दो दोस्तों करण निषाद और रोहन ने चाकू से हमला कर दिया. दोनों आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए. पुलिस ने रात में ही आरोपियों को दबोच लिया. दोनों पर चोरी और मारपीट के केस पहले से ही दर्ज हैं. आरोपियों के कब्जे से चाकू बरामद कर लिया गया है. एक घायल मोहम्मद अरफात बंगाल निवासी है. यहां वह मजदूरी करने दो सप्ताह पहले ही आया है और बजरंग नगर में मोहम्मद खालिद के घर में रहता है.