महाकुम्भ में स्नान करने के इच्छुक श्रद्धालुओं की जेब पर महंगे किराए का बोझ बढ़ गया है. विमानन कंपनियों ने महाकुम्भ की अवधि के दौरान दिल्ली से प्रयागराज के बीच हवाई टिकट की कीमतों में पांच से छह गुना तक की बढ़ोतरी कर दी है.
हवाई टिकटों की ये कीमतें हर रोज परिवर्तित (बढ़) भी हो रही हैं. होली के दौरान दिल्ली से प्रयागराज जाना मौजूदा समय की तुलना में करीब चार से पांच गुना सस्ता है. होली पर दिल्ली से प्रयागराज का टिकट पांच हजार रुपये में मिल रहा, लेकिन महाकुम्भ की अवधि में यह 32 हजार तक है.
महाकुम्भ में देश और दुनिया के कई हिस्सों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विमानन कंपनियों कई शहरों से सीधे प्रयागराज की उड़ान सेवा शुरू की है. वर्तमान में प्रति सप्ताह 117 से अधिक उड़ान प्रयागराज से संचालित हो रही है.
दिल्ली से प्रयागराज ही नहीं, अन्य शहरों से महाकुंभ में पहुंचना महंगा हो गया है. विमानन कंपनियों ने मुंबई, चेन्नई, भोपाल, अहमदाबाद , चंडीगढ़ समेत अन्य सभी शहरों से प्रयागराज तक का हवाई टिकट पहले से पांच से सात गुना तक बढ़ा दिया है.