
प्रयागराज में मची भगदड़ के बाद प्रशासन काफी ऐक्टिव है. स्थिति को काफी हद तक नियंत्रण कर लिया गया है. महाकुंभ में पहुंचने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला किया है. महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. आज जिन ट्रेनों को प्रयागराज आना था उन्हें पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर रोक दिया गया है. इन स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक रोक दिया गया है. कुछ ट्रेनों के रूटों को डायवर्ट कर दिया गया है.
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ 2025 की स्थिति की निरंतर निगरानी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव, डीजीपी, प्रधान सचिव-गृह, सीएम कार्यालय के अधिकारी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर महाकुंभ के लिए बनाए गए वॉर रूम में मौजूद हैं.
आपको बता दें कि महाकुंभ मेले में बुधवार तड़के मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के उमड़ने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति बनने से कई लोगों के घायल होने की सूचना है. इस घटना के बाद पहले तो सभी अखाड़ों ने अमृत स्नान नहीं करने का निर्णय किया, लेकिन बाद में स्थिति जैसे ही नियंत्रण में आई कि अखाड़ों ने स्नान करने का फैसला किया है.
इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुंभ मेले की स्थिति को लेकर अब तक तीन बार बात की है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और अब तक आदित्यनाथ से दो बार बात कर चुके हैं. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने कुंभ मेले में स्थिति के बारे में योगी जी से बात की, घटनाक्रम की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने को कहा.’’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की कि जो लोग मां गंगा के जिस घाट के समीप हैं, वे वहीं स्नान करें और संगम नोज की ओर जाने का प्रयास ना करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी श्रद्धालु प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें और किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें.