
Investment Tips: बड़ा फंड बनाने के लिए काफी निवेशक अलग-अलग स्कीम में निवेश करते हैं. हालांकि फ्यूचर फाइनेंशियल प्लानिंग कई बार गड़बड़ भी हो जाती है. कई प्लान ऐसे हैं जिनमें आप निवेश कर जिंदगीभर मोटी कमाई कर सकते हैं. आप हर महीने कुछ रकम निवेश कर जिंदगीभर एक लाख रुपये या उससे ज्यादा घर बैठे कमा सकते हैं.
अच्छे प्लान में निवेश कर मोटी कमाई की जा सकती है
आज के समय काफी लोग अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अलग-अलग जगह पर निवेश कर रहे हैं. कोई एफडी में निवेश कर रहा है तो कोई शेयर मार्केट या दूसरी जगह अपना पैसा लगा रहा है. कुछ प्लान और स्कीम ऐसी हैं जिनमें निवेश करके मोटी कमाई की जा सकती है. हालांकि मोटा रिटर्न हमेशा से रिस्क भरा होता है, लेकिन काफी निवेशक अच्छे रिटर्न के लिए रिस्क भी लेना पसंद करते हैं.
कितना कमा सकते हैं?
आप हर महीने जिंदगी भर एक लाख रुपये घर बैठे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ वर्षों तक हर महीने 15 हजार रुपये निवेश करने होंगे. इसके बाद आपको एक लाख रुपये हर महीने आपको कई वर्षों तक मिलते रहेंगे. फिर भी कई करोड़ रुपये आपके पास बचे होंगे. यह रकम इतनी हो जाएगी कि आपकी सात पुश्तें भी घर बैठकर कमाई कर सकेंगी. यह कमाई कैसे होगी, इसके बारे में आगे बताया गया है.
कितना मिलता है रिटर्न?
निवेश के लिए काफी लोग अभी भी एफडी को पसंद करते हैं. इसका कारण है कि इसमें 6 से 9 फीसदी तक का फिक्स्ड रिटर्न मिल जाता है. हालांकि यह रिटर्न बैंक पर निर्भर करता है. समय-समय पर बैंक इस ब्याज में बदलाव करते रहते हैं. लेकिन घर बैठे एक लाख रुपये की कमाई एफडी में निवेश करके नहीं की जा सकती. इसके लिए आपको दूसरी स्कीम में निवेश करना होगा.
कहां करना होगा निवेश?
आपको अच्छी कमाई के लिए एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना होगा. आपको हर महीने 15 हजार रुपये 20 साल तक किसी म्यूचुअल फंड में निवेश करने होंगे. 15 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से 20 साल बाद यह रकम बढ़कर 2.27 करोड़ रुपये हो जाएगी. इसमें 36 लाख रुपये आपके निवेश के और बाकी की रकम ब्याज की होगी.