
Bhojpuri Video: भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसे काफी सारे सितारे हैं जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज किया है और आपको बता दें कि इस लिस्ट में अरविंद अकेला कल्लू से लेकर दिनेश लाल यादव, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे सितारों का नाम भी शामिल है. भोजपुरी सिनेमा में अक्सर कोई ना कोई बेहतरीन फिल्म और गाने रिलीज होते रहते हैं.
अब जल्दी ही होली का त्यौहार आने वाला है और आपको बता दें कि काफी सारे भोजपुरी दर्शकों द्वारा होली के गानों का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. किसी के चलते भोजपुरी के काफी सारे सितारे लगातार बैक टू बैक होली के गाने रिलीज करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच अरविंद अकेला कल्लू का एक होली गाना लगातार वायरल हो रहा है जो कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है.
अरविंद अकेला कल्लू के इस गाने को देखकर फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं और इतना ही नहीं आपको बता दें कि उनके साथ में इस गाने में शिल्पी राघवानी को देखा जा रहा है. दोनों के बीच में खूब डांस और रोमांस भी देखने को मिल रहा है. साथ ही साथ जमकर दोनों होली भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू के इस गाने का नाम ‘सुना साली हो’ है. यह गाना दर्शकों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है और इतना ही नहीं इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने मिलकर अपनी आवाज दी है. होली के अवसर पर यह गाना काफी लोकप्रिय हो रहा है.
अरविंद अकेला कल्लू के इस गाने को अन्नपूर्णा फिल्म्स नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है और अभी तक इस पर 3 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इसका सिलसिला भी लगातार बढ़ रहा है और फैन्स के बीच में लगातार यह गाना पॉपुलर हो रहा है.