
होली पर रेलवे ने लगभग 700 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेनें महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के बीच चलाई जाएंगी. वहीं, नियमित ट्रेनों में स्लीपर व एसी-3 श्रेणी के कोचों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.
24 फरवरी से ही नियमित ट्रेनों की सभी श्रेणियों में वेटिंग लिस्ट लिस्ट बढ़ने के बाद यह फैसला लिया गया है. रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 26 फरवरी तक प्रयागराज मार्ग पर भीड़ कम होने की संभावना है. इसके बाद होली पर घर जाने वाली भीड़ के लिए स्पेशल ट्रेनों को देशभर से चलाना शुरू किया जाएगा. हालांकि, कई जोनल रेलवे ने 23 फरवरी से लगभग तीन दर्जन स्पेशल ट्रेन चलानी शुरू कर दी हैं. इसमें प्रमुख रूप से दिल्ली से पटना, दरभंगा, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, लखनऊ, देहरादून, गुवाहाटी, भोपाल, झांसी आदि शहरों के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.