
Chhattisgarh Budget 2025 News in Hindi: छत्तीसगढ़ सरकार का बजट सोमवार को पेश हो रहा है. जिसमें वित्त मंत्री ने कई प्रमुख घोषणाएं की है.
बलरामपुर, दंतेवाड़ा, जांजगीर चांपा, बीजापुर, कुरूद, नया रायपुर, बैकुंठपुर, कांकेर, कोरबा और महासमुंद में कॉलेज बनेंगे. 34 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. फिजियोथैरेपी सरकारी केवल एक फिजियोथैरेपी कॉलेज बना है. इस बजट में 6 नए फिजियोथैरेपी कॉलेज शुरू किए जाएंगे. नगरी निकायों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए 750 करोड़. अमृत मिशन पेयजल के लिए 744 करोड़. आवास योजना के लिए 875 करोड रुपए.
नया राष्ट्रीय संस्थान बनेगा
रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी का स्थापना की जाएगी. 50 करोड़ का प्रावधान. जशपुर में फुटबॉल स्टेडियम बैडमिंटन इंदौर हॉल निर्माण के लिए 5 करोड़
नर्सिंग की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार इसी बजट में 12 अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी. नर्सिंग कॉलेज में की संख्या 8 से बढ़कर 20 हो जाएगी.
फूड पार्क के लिए 17 करोड़ का प्रावधान
ओपी चौधरी ने कहा कि फूड पार्क के लिए 17 करोड़ का प्रावधान है. औद्योगिक क्षेत्र के स्थापना के लिए 23 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. उद्योगों को अनुदान ना मिलने के कारण व्यवसायों को व्यावहारिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था. 700 करोड रुपए के दायित्वों को हमारी सरकार ने इस साल भुगतान किया है.700 करोड रुपए का भुगतान किया गया है.
मिनी मेट्रो के लिए सर्वे कराया जाएगा
बड़े शहरों के लिए मिनी मेट्रो का विकास निश्चित रूप से हो रहा है. भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सुविधा के लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू होगा. इसके लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
हवाई अड्डे के विकास के लिए 40 करोड़
ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हवाई अड्डे के विकास के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान है, ताकि अधिकतम संख्या में उड़ानें संचालित की जा सकें. नगर निगम क्षेत्र जो हमारे छत्तीसगढ़ के 14 बड़े नए निकाय हैं, नगर निगम हैं. इनमें नियोजित विकास को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना है. इसके लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
मोबाइल टॉवर योजना की होगी शुरुआत
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा. मुख्यमंत्री, हेल्प लाइन के लिए बजट में लाया गया प्रावधान. बस्तर में होगें 250 करोड़ के विकास के कार्य. छत्तीसगढ़ में इस वर्ष को अटल निर्माण वर्ष बनने का निर्णय. 9500 करोड़ का PWD में प्रावधान. नई सड़क के निर्माण को लिए 2000 करोड़ का प्रावधान. सकड़ों के रखरखाव के लिए बजट में प्रावधान. नगर निगम क्षेत्र में नई योजना की शुरूआत मुख्यमंत्री नगरोथान योजना. महानदी इंद्रावती नदी को जोड़ने के लिए बजट में प्रावधान. मेट्रो रेल सुविधा के लिए बजट का प्रावधान. रायपुर में के लिए 500 करोड़ का प्रावधान. मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना की शुरूआत. गांव गांव में लोगों को मोबाइल टॉवर के जोड़ा जाएगा.