राष्ट्रीयट्रेंडिंग

Chhattisgarh News: दरभंगा Express में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

Chhattisgarh News: दरभंगा Express में सफर कर रही एक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. Dongargarh और Rajnandgaon Railway Station के बीच सफर के दौरान उसे labor pain हुआ, जिसके बाद ट्रेन में मौजूद महिलाओं की मदद से डिलीवरी कराई गई. Nandgaon Station पर पहुंचने के बाद महिला और बच्चे का initial treatment किया गया और फिर उन्हें Pendri Medical College Hospital रेफर किया गया, जहां दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

रेल्वे सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर Hyderabad से Darbhanga जा रही ट्रेन नंबर 17005 Darbhanga Express के B-1 coach में सफर कर रही Jesma (30), पत्नी Mohammad Naseem को अचानक प्रसव पीड़ा हुई. ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं की मदद से उनका safe delivery कराया गया. Nandgaon Station पर पहुंचने के बाद महिला का प्रारंभिक उपचार हुआ और फिर उन्हें medical assistance के लिए अस्पताल भेजा गया.

इस दौरान Chief DPI Harihar Rana, Nandgaon Station Master R.K. Burman और अन्य Railway officials मौके पर मौजूद रहे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button