सोना होगा 36 हजार रुपये सस्ता! जानें क्यों गोल्ड प्राइस में आ रही है बड़ी गिरावट

Gold Price Crash 2025: आम आदमी के बजट से बाहर हो चुका सोना (Gold) अब फिर से अपनी पुरानी औकात में लौट सकता है। एक्सपर्ट्स का दावा है कि आने वाले समय में गोल्ड की कीमतों (Gold Rate) में 40% तक की भारी गिरावट देखी जा सकती है। इससे मिडिल क्लास के लिए सोना खरीदना दोबारा आसान हो जाएगा। फिलहाल भारत में 24 कैरेट गोल्ड प्राइस 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है।
क्यों महंगा हुआ सोना?
पिछले एक साल में सोने की कीमतों में 35 से 40 फीसदी का उछाल देखा गया है। अकेले 2025 में ही अब तक सोना करीब 10,000 रुपये महंगा हो चुका है। इसकी वजह है अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती मांग और निवेशकों की दिलचस्पी।
Gold Price Prediction: कब और कितना गिरेगा सोना?
अमेरिकी रिसर्च फर्म मॉर्निंगस्टार (Morningstar) के मुताबिक, सोने की कीमतें अब तक के ऑल टाइम हाई (Gold All-Time High) पर हैं। लेकिन यह तेजी टिक नहीं पाएगी। अगले कुछ महीनों में गोल्ड प्राइस में 38% से अधिक गिरावट की संभावना जताई जा रही है।
अगर ऐसा होता है तो भारत में गोल्ड रेट 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह गिरकर $1,820 प्रति औंस तक पहुंच सकता है।
Gold Investment Vs Jewelry Buying: किसे होगा फायदा?
• ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए यह गिरावट राहत लेकर आ सकती है।
• लेकिन गोल्ड इन्वेस्टर्स को इससे बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
निष्कर्ष: क्या करें निवेशक और खरीदार?
अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ महीनों का इंतजार आपको लाखों का फायदा दिला सकता है। वहीं, निवेशकों को अब सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि Gold Market Correction 2025 में बड़ा बदलाव ला सकता है।