छत्तीसगढ़अपराध

स्कूल बस की  स्टेयरिंग फेल होने से बस अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी, बड़ा हादसा टला

जांजगीर- स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित स्कूली (School) बस खेत में जा घुसी. हालांकि इससे बड़ा हादसा टल गया. दुर्घटना में 5 बच्चों को मामूली चोटें आई, वहीं एक बच्चे को गंभीर चोट आई है. हालांकि डॉक्टरों ने सभी बच्चों को इलाज के बाद घर भेज दिया है. वहीं पुलिस (Police)  ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जीनियस पब्लिक अंग्रेजी माध्यम स्कूल बिर्रा स्कूली बस (Bus) शाम करीब 5 बजे स्कूली बच्चों को घर छोड़ने के लिए स्कूल से रवाना हुई थी. केरा रोड संजय नगर के पास पहुंची थी तभी अचानक बस की स्टेयरिंग फेल हो गई और बस सड़क को छोड़कर खेत की ओर मुड़ गई. बस के अचानक अनियंत्रित होते ही स्कूली बच्चे घबरा गए. बस में करीब 15 बच्चे सवार थे. इस हादसे में बस को ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हुआ है. छोटे-छोटे स्कूली बच्चे इस हादसे(Accident)  से काफी डरे सहमे नजर आए. इसमें करीब 6 बच्चों को मामूली चोटे आई है. वहीं एक बच्चा के सिर पर ज्यादा चोटें आई है. उसके सिर के लगातार खून बह रहा था. घटना की जानकारी चालक ने तत्काल स्कूल संचालक को दी. फिर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने तत्काल चोटिल बच्चों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने इलाज किया. इसके बाद सभी स्थिति सामान्य होने से सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं पुलिस ने स्कूली बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

स्कूली बस को ज्यादा स्पीड नहीं चलाने की हाईकोर्ट के अलावा प्रशासन का स्पष्ट निर्देश है. इसके बावजूद अधिकांश स्कूली बस चालक ओवर स्पीड में बस दौड़ाते नजर आते है. बुधवार को भी दुर्घटना का कारण भी यही है कि बस ओवरस्पीड था, अगर ज्यादा स्पीड नहीं रहता तो बस चालक नियंत्रण नहीं खोता. अंनियत्रित होने से बस खेत में जा घुसी. बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर जब माता-पिता अस्पताल पहुंचे तो उन्हें देखकर बच्चों की चीख-पुकार शुरु हो गई.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button