क्राइम ब्रांच ने ग्रुप सी पद पर भर्ती का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. यह गिरोह करीब 40 युवकों से दो करोड़ रुपये ठग चुका है. गिरोह ने झांसा देने के लिए स्पेशल 26 फिल्म की तर्ज पर प्रशिक्षण संस्थान खोला हुआ था, जहां पर चयनितों को प्रशिक्षण दिया जाता था. क्राइम ब्रांच ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है.
उत्तम नगर निवासी 26 वर्षीय करन कसोटिया ने शिकायत दी थी कि वह ग्रेजुएट है और बेरोजगार है. वह अपने बाबा के माध्यम से 2020 में आशीष चौधरी के संपर्क में आया. आशीष ने खुद को एसआई बताया था और ग्रुप सी के पदों पर सीधे भर्ती कराने का दावा किया था.
आशीष ने बताया कि केंद्र सरकार विशेष खुफिया विभाग डिपार्टमेंट ऑफ क्रिमिनल इंटेलीजेंस शुरू कर रही है. इसमें कांस्टेबल के पद भर्ती होगी. पीड़ित करन को 2021 में रोहिणी इलाके में रुपये देने के लिए बुलाया गया. वहां आशीष एसआई की वर्दी में था और उसके साथ अमित नाम का शख्स था. अमित को आशीष अपना वरिष्ठ अधिकारी बताता था. रुपये लेने के बाद उन्होंने फार्म भरने के लिए कहा और करीब 5.50 लाख रुपये ले लिए. भरोसा जताने के लिए ठगों ने विभाग के नाम से मिलते-जुलते ईमेल आईडी से कागजात भी भेजे.