महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड कार्यक्रम में लू लगने से 12 लोगों की मौत
मुंबई. नवी मुंबई स्थित खारघर के सेंट्रल मैदान में रविवार को आयोजित महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड समारोह के दौरान लू लगने से 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं 300 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के अलावा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात के पांच लाख से अधिक अप्पासाहेब धर्माधिकारी के अनुयायी शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान तापमान 43 डिग्री सेल्सियस था. इसके बावजूद लोगों को छांव देने के लिए टेंट तक की व्यवस्था नहीं थी.
कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अलावा कई मंत्री शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल कई लोगों ने चक्कर आने और थकान की शिकायत की. उन लोगों को तत्काल कार्यक्रम स्थल पर स्थापित मेडिकल बूथों में ले जाया गया. इन मेडिकल बूथों पर 30 डॉक्टर तैनात थे. 16 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आसपास के निजी अस्पतालों में भेजा गया. इनमें से 12 लोगों ने दम तोड़ दिया. मुख्यमंत्री शिंदे समेत कई अन्य नेताओं ने वशी स्थित एमजीएम अस्पताल जाकर पीड़ित लोगों का हालचाल जाना. वहीं आसपास के लोगों ने इस हादसे के लिए खराब व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है.
एक दिन पहले पहुंचने लगे
306 एकड़ के इस मैदान में कार्यक्रम सुबह करीब 11.30 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ तो दोपहर करीब एक बजे तक चला. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों लोग शनिवार को ही यहां पहुंच गए थे. समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता दत्तात्रेय नारायण उर्फ अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड प्रदान किया गया.