फर्जी टीटीई की गैंग ने बना दी डेढ़ लाख की नकली रसीदें
रतलाम. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद-रतलाम के बीच फर्जी टीटीई (ट्रेन टिकट एग्जामिनर) बनकर कुछ लोग फर्जी रसीद बनाकर वसूली कर रहे हैं. एक बार में दो से चार स्टेशन पर अवैध वसूली की जा रही है. पूरा मामला दाहोद-रतलाम के बीच कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन में रतलाम रेलवे की स्पेशल टिकट जांच विंग ने खोला है. पता चला है कि फर्जी रसीदों से करीब डेढ़ लाख की वसूली की गई. मामले में पश्चिम रेलवे ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. रतलाम में पदस्थ वरिष्ठ टिकट पर्यवेक्षक बीएल मीणा और सहयोगी सादिक शेख, मनोज खरे, संजय कुमार ट्रेन 15667 अहमदाबाद-पटना में शनिवार-रविवार को टिकट जांच रहे थे. इसी दौरान अहमदाबाद से पटना जा रहे मुकेश यादव से जब एस-3 कोच में टिकट मांगा तो उसने जनरल टिकट के साथ 1500 रुपए जुर्माने की रसीद दे दी. युवक ने बताया कि अहमदाबाद-छायापुरी स्टेशन के बीच टीटीई ने यह रसीद दी. जांच करने वाला युवक बिना यूनिफॉर्म था. इस बीच पता चला कि ट्रेन में कई यात्रियों को इसी तरह की रसीद थमाई गई है. करीब 1.50 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है. इसके बाद मीणा और उनकी टीम सकते में आ गई और जानकारी अधिकारियों को दी.