कोरोना पर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, रोजाना होंगे 10 हजार टेस्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश
Coronavirus News देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए जांच, इलाज, बचाव और नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। कोरोना के संदिग्ध मरीजों की सैंपल जांच में तेजी लाते हुए रोजाना 10 हजार टेस्ट करने को भी कहा है।
स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को सिविल लाइन स्थित निवास कार्यालय में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना से हुई मौतों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कोविड-19 के लक्षण वाले लोगों में इसकी पुष्टि के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच आरटीपीसीआर टेस्ट के माध्यम से कराए जाने के साथ ही मेडिकल उपकरणों, आक्सीजन किट, वैक्सीन, दवाएं, कन्जुमेबल्स आदि की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 17 मार्च से 17 अप्रैल के मध्य कोविड-19 के 11 मरीजों की मृत्यु हुई है, जिनमें से आठ कोमोरबिडिटी पीड़ित थे। 11 मरीजों में से चार ने कोविड-19 से बचाव का टीका नहीं लगाया था। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर., आयुक्त डा. सीआर प्रसन्ना, स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक भीम सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक भोसकर विलास संदिपान, चिकित्सा शिक्षा विभाग की आयुक्त नम्रता गांधी, संचालक डा. विष्णु दत्त, महामारी नियंत्रण के संचालक डा. सुभाष मिश्रा आदि अधिकारी मौजूद थे।