रेलवे बोर्ड ने देशभर की रेलवे क्रासिंग पर 20,719 पूर्व सैनिकों को बतौर गैंगमैन के पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है. पूर्व सैनिकों को संविदा के आधार पर भर्ती किया जाएगा.
रेलवे बोर्ड ने इस बाबत 3 अप्रैल को सभी 17 जोनल रेलवे को आदेश जारी कर दिए हैं. यह भर्तियां गैंगमैनों के खाली पड़े पदों के एजव में की जाएंगी. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी 17 जोनल रेलवे में अधिकतम 20,719 गैंगमैन के पदों पर भर्ती की जाएगी. जोनल रेलवे इस भर्ती प्रक्रिया को अंजाम देंगे.
इनके अलावा सिविल सिक्योरिटी गार्ड, डाटा एंट्री ऑपरेटर और ड्राइवर के पदों के लिए भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित सिविलियन उम्मीदवारों की भर्तियां भी की जाएंगी. इन पदों के लिए 20-35 वर्ष आयु वर्ग के युवा पात्र होंगे. उम्मीदवार की लंबाई कम से कम पांच फीट सात इंच और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए. डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर डिप्लोमा और चालक के पद के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 16,500 से 18,500 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण उपनिदेशक कार्यालय पर संपर्क किया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि सबसे अधिक पश्चिम रेलवे में 3330 पदों पर पूर्व सैनिकों को नियुक्त किया जाएगा. इसके पश्चात 2724 पदों की संख्या के साथ दक्षिण रेलवे में भर्ती की जाएगी.