खेल

यूसुफ पठान को धक्का मारने की मिली तगड़ी सजा, ढीली हो गई जेब

नई दिल्ली। लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खराब व्यवहार करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को सजा मिली है. उन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. इस लीग में वो खिलाड़ी खेल रहे हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. रविवार को भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में इंडिया कैपिटल्स के तेज गेंदबाज जॉनसन का भीलवाड़ा किंग्स के बल्लेबाज यूसुफ पठान के साथ विवाद हो गया था.

ये मामला इतना बढ़ गया था कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी. टीम के बाकी खिलाड़ियों और अंपायरों की दखलअंदाजी के बाद लड़ाई को शांत किया गया था. पठान जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब जॉनसन ने उनसे कुछ कहा जिसे सुनकर भारतीय बल्लेबाज को गुस्सा आ गया और वह उनकी बातों का जवाब देते हुए आगे बढ़े. फिर जब वह जॉन्सन के पास आए तो उन्होंने पठान को धक्का दे दिया.

अनुशासन समिति ने लिया फैसला

इस मामले की जांच लीग की अनुशासन समिति ने की. इसकी अध्यक्षता भारत के पूर्व कोच और कप्तान रवि शास्त्री कर रहे हैं. इस समिति ने इस लड़ाई का वीडियो देखने के बाद गेंदबाज को सजा देने का फैसला किया साथ ही चेतावनी भी दी.

लीग के सीईओ रमन रहेजा ने एक बयान में कहा, “हम यहां सीरियस क्रिकेट को प्रमोट करना चाह रहे हैं. कल जो मैदान पर हुआ वो नहीं होना चाहिए था. हमने इस वीडियो को कई बार देखा और फिर किसी निष्कर्ष पर पहुंचे हैं. मुझे लगता है कि हर किसी को साफ संदेश मिला होगा कि खेल भावना सबसे ऊपर है.”

ऐसा रहा था मैच

भीलवाड़ा किंग्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 226 रन बनाए थे. उसके लिए विलियम पोर्टफील्ड ने 59 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया था और सात चौकों के अलावा तीन छक्के मारे थे. शेन वॉटसन ने 39 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 65 रन बनाए थे. युसूफ पठान ने 24 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेली थी. राजेश बिश्नोई 11 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, ये ऑलराउंडर वेस्टइंडीज सीरीज से हुआ बाहर

इंडिया कैपिटल्स ने 227 रनों के लक्ष्य को तीन गेंद पहले हासिल कर लिया था. उसके लिए रॉस टेलर ने 39 गेंदों पर नौ चौके और पांच छक्कों की मदद से 84 रन बनाए. एश्ले नर्स ने 28 गेंदों पर नाबाद 60 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई. अपनी इस पारी में उन्होंने पांच चौके और चार छक्के लगाए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button