महानवमी के दिन बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स में 1100 अंकों से ज्यादा की तेजी

Stock Market: ग्लोबल मार्केट से मिले दमदार संकेतों से महानवमी के दिन घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. सभी सेक्टर्स में जबरदस्त लिवाली से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा चढ़ा. वहीं निफ्टी 17100 के पार निकल गया. आज के कारोबार में सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे अधिक उछाल निफ्टी मेटल इंडेक्स में 3% दर्ज की गई. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.84%, निफ्टी ऑटो 1.61%, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 1.69% चढ़ा है. निफ्टी50 के सभी स्टॉक्स हरे निशान में हैं. FIIs ने सोमवार को कैश में 591 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं DIIs ने कैश में 423 करोड़ रुपये की बिकवाली की.
कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 9.25 बजे सेंसेक्स 1079.58 अंक की तेजी के साथ 57,868.39 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. वहीं लगभग इसी समय निफ्टी में 302.10 अंक की रिकॉर्ड तेजी देखी गई और यह 17,189.45 अंक पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्यादा करीब साढ़े चार प्रतिशत की तेजी इंडसइंड बैंक के शेयर में देखी गई. निफ्टी के टॉप गेनर्स में INDUSIND BANK, HINDALCO, BAJAJ FINANCE, JSW STEEL और L&T का शेयर देखे गए.
- 25 जुलाई 2025: शुक्रवार को कैसी रहेगी आपकी राशि
- जॉनी लीवर की बेटी जैमी,बोलीं- वीडियो कॉल पर ऑडिशन के समय डायरेक्टर बोला- कपड़े उतारो और…
- CM विष्णु देव साय का निर्देश, ‘बच्चों के विकास के लिए समन्वय के साथ करें काम’
- अनिल अंबानी के ठिकानों पर ED की रेड, PMLA के तहत ईडी का ऐक्शन, कंपनियों में जांच कर रहे अधिकारी
- चंडीगढ़ प्रशासन ने पूर्व सांसद किरण खेर को भेजा 12 लाख रुपये का बकाया किराया नोटिस