राष्ट्रीय

New Rule From June 2023: आम आदमी के जेब पर पड़ेगा तगड़ा असर, जानिए बदलने वाले हैं कौन से नियम ?

New Rule From June 2023: मई 2023 का महीना खत्म होने वाला है और जून का महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में हर महीने की तरह इस महीने भी कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. इन नियमों में बदलाव का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। ये बदलाव इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, कुकिंग गैस समेत 5 बड़े बदलाव होंगे। आइए, 1 जून से क्या बदलेगा?

बैंकिंग नियमों में बदलाव
आरबीआई 1 जून से एक विशेष अभियान चलाने जा रहा है, जिसके तहत लावारिस राशि का निपटारा किया जाएगा। इसे ‘100 दिन 100 पे’ नाम दिया गया है। आरबीआई ने सभी बैंकों को इसकी जानकारी दे दी है। इस अभियान के तहत 100 दिनों में 100 लावारिस बस्तियों का किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक वाहन होंगे महंगे
अगर आप जून 2023 के दौरान कोई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदने जा रहे हैं तो यह आपको थोड़ा महंगा लग सकता है। इसका एक कारण यह भी है कि सरकार ने सब्सिडी को घटाकर 10,000 रुपये प्रति kWh कर दिया है, जबकि पहले यह 15,000 रुपये प्रति kWh थी। सरकार का यह आदेश 1 जून से लागू होगा। इसका मतलब है कि 1 जून के बाद दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर 25 से 30 हजार रुपये अधिक खर्च हो सकते हैं।

गैस सिलेंडर की कीमत
गैस सिलेंडर के दाम में हर महीने बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले महीने 19 किलो कमर्शियल गैस के दाम में कटौती की गई थी। हालांकि 14 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मार्च में रसोई गैस के दाम में 10 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। ऐसे में इस महीने रसोई गैस की कीमतों में कमी आ सकती है।

सीएनजी और पीएनजी की कीमतें
सीएनजी और पीएनजी की कीमतें हर महीने बदलती हैं। अप्रैल में दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के दाम कम किए गए थे। पेट्रोलियम कंपनियां सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव करती हैं। सीएनजी या पीएनजी की कीमत में इस महीने भी बदलाव की उम्मीद है।

खांसी की दवाई का निर्यात
भारतीय कफ सिरप के निर्यात को लेकर सरकार ने कहा है कि बिना इसकी जांच के इसका निर्यात नहीं किया जाएगा. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने इन मामलों में एक अधिसूचना जारी की है। नया नियम 1 जून से लागू होने जा रहा है।

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button