मणिपुर हिंसा के दौरान दर्ज छह मामलों की जांच के लिए सीबीआई ने विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर दिया है. डीआईजी रैंक के अधिकारी इसकी अध्यक्षता करेंगे. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दौरे में मणिपुर हिंसा संबंधी छह प्राथमिकियों की सीबीआई से जांच कराए जाने की घोषणा की थी. इनमें से पांच प्राथमिकी आपराधिक षड्यंत्र और एक प्राथमिकी सामान्य षड्यंत्र से जुड़ी है. मामलों पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले ली है.
मणिपुर में मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के साथ हिंसक झड़पें शुरू हो गई थीं. राज्य में हुई हिंसा में अब तक 105 लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से अधिक घायल हुए हैं. राज्य में शांति बहाली के लिए सेना और असम राइफल्स के 10 हजार जवान तैनात किए गए हैं.
इंटरनेट बहाली पर तत्काल सुनवाई नहीं सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर में इंटरनेट सेवा बहाली के लिए दायर याचिका पर शुक्रवार को तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया. मणिपुर के दो लोगों ने इंटरनेट सेवाओं पर तीन मई से लगातार प्रतिबंध के विरोध में याचिका दायर की थी.