अच्छी खबरः छत्तीसगढ़ में 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन भिलाई के दौरे पर पहुंची थीं। उन्होंने यहां सांसद निधि से लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के सामने पेवर ब्लाक लगाने और सीसी रोड के निर्माण का भूमि पूजन किया। इस दौरान सांसद रंजीत रंजन ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार दोबारा बन रही है। तब यहां लोगों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। आने वाले कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में इसको शामिल भी किया जाएगा।
राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन ने कहा कि राजस्थान में गृहणियों को कांग्रेस 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर दे रही है। इसी तर्ज पर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के लिए भी घोषणा कर दी है कि वहां कांग्रेस की सरकार बनी तो वहां भी 500 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य भी इससे अछूता नहीं रहेगा। यहां कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी तो यहां भी यह योजना लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जो कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा, उसमें इसे शामिल किया जाएगा।
ईडी का जवाब कानूनी तरीके से देंगे
राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन ने कहा कि भाजपा की सरकार जब से केंद्र में बनी है वो ईडी की कार्रवाई के जरिए राजनीति कर रही है। ईडी की कार्रवाई में 95 प्रतिशत कांग्रेस के लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के भ्रष्ट नेताओं पर कार्रवाई क्यों नही की जा रही। उन्होंने कहा कि भाजपा ईडी की कार्रवाई करवा रही है तो कांग्रेस भी उसका जवाब कानूनी तरीके से ही देगी।