![](https://aajtakcg.com/wp-content/uploads/2025/02/4.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को महाकुम्भ में आएंगे. प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे संगम में पवित्र स्नान करेंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे. प्रधानमंत्री छह साल बाद एक फिर महाकुम्भ में डुबकी लगाने आ रहे हैं. इससे पहले 2019 कुम्भ में 24 फरवरी को उन्होंने गंगा स्नान कर सफाईकर्मियों के पांव पखारे थे. प्रधानमंत्री बुधवार को तकरीबन ढाई घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे.
वह सुबह दस बजकर पांच मिनट पर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से 1030 बजे डीपीएस हेलीपैड आएंगे. वहां से सड़क मार्ग से 1045 बजे अरैल घाट पहुंचेंगे और 11 बजे नाव से स्नान के लिए संगम जाएंगे. 11.30 बजे तक स्नान और त्रिवेणी के दर्शन-पूजन के बाद वह नाव से 1145 बजे अरैल घाट पहुंचेंगे. वहां से 12 बजे डीपीएस हेलीपैड और 1225 बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे.