इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज आज यानी गुरुवार, 6 फरवरी से नागपुर में होने जा रहा है. इस मैच में एक बार फिर हर किसी की निगाहें विराट कोहली(Virat Kohli) पर होंगी. पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे किंग कोहली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने पसंदीदा फॉर्मेट में रंग में लौटना चाहेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में उनके पास इतिहास रचने का भी मौका होगा. अगर विराट के बल्ले से आज 94 रन निकलते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.
विराट कोहली ने अभी तक खेले 295 मैचों की 283 पारियों में 58.2 की औसत के साथ 13906 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं.
अगर किंग कोहली के बल्ले से आज 94 रन निकलते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में 14 हजार रन पूरा कर लेंगे. वह ऐसा करने वाले मात्र तीसरे खिलाड़ी बनेंगे. वहीं वह सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं.
अभी तक 50 ओवर फॉर्मेट में 14000 रन का आंकड़ा सिर्फ दो ही खिलाड़ियों- सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा- ने छुआ है. सचिन ने ऐसा करने के लिए 350 पारियां ली थी, वहीं कुमार संगाकारा ने ये कारनामा 378 पारियों में किया था.
अब विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन सकते हैं तो 300 से कम पारियों में 14 हजार रन का आंकड़ा चू सकते हैं. कोहली के पास अभी 17 पारियां हैं.
7 महीने बाद वनडे क्रिकेट खेलेंगे विराट कोहली
2024 में अगस्त में हुए श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय टीम वनडे मैच खेलने उतरेगी. विराट कोहली भी 7 साल बाद अपने पसंदीदा फॉर्मेट को खेलने के लिए उतरेंगे. 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ यह तीन मैच की सीरीज विराट कोहली के लिए रंग में लौटने के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है.