बीजापुर में माओवादियों ने की 2 लोगों की गला रेतकर हत्या, पुलिस को मिला पर्चा
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में संदिग्ध माओवादियों ने दो ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी. यह घटना बुड़गीचेरू गांव में हुई, जहां 32 वर्षीय कारम राजू और 27 वर्षीय माड़वी मुन्ना की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मंगलवार (4 फरवरी) को पुलिस ने बताया कि सोमवार रात (3 फरवरी) माओवादियों का एक दल गांव में आया और दो लोगों को घर से बाहर बुलाकर उनकी हत्या कर दी. घटना के बाद माओवादी वहां से भाग गए.
पुलिस ने कहा कि मृतक राजू पहले माओवादी संगठन का हिस्सा था, लेकिन उसने संगठन छोड़कर सामान्य जीवन जीना शुरू कर दिया था. वहीं, मृतक मुन्ना पर माओवादियों ने पुलिस को सूचना देने का आरोप लगाया था और पहले भी उसके साथ मारपीट की थी. मुन्ना के बड़े भाई की भी कुछ साल पहले माओवादियों ने हत्या कर दी थी.
माओवादियों ने दोनों ग्रामीणों को बताया पुलिस मुखबिर
घटनास्थल पर माओवादी संगठन भाकपा (माओवादी) के जगरगुंडा एरिया कमेटी का एक पर्चा मिला है, जिसमें दोनों ग्रामीणों को पुलिस मुखबिर बताया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जिले में चल रहे माओवादी विरोधी अभियान में लगातार पुलिस को मिल रही सफलता से माओवादी संगठन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि माओवादियों के कोर क्षेत्र में नए सुरक्षा शिविर के निर्माण से माओवादियों का आधार क्षेत्र सिमट रहा है ऐसे में माओवादी बौखला गए हैं और आम निर्दोष लोगों की हत्या कर रहे हैं.
कुछ दिन पहले भी माओवादियों ने दिया ऐसी घटना को अंजाम
इससे पहले, 26 जनवरी को भैरमगढ़ में और 16 जनवरी को मिरतुर में भी माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में लोगों की हत्या की थी. पिछले साल बस्तर क्षेत्र में नक्सली हिंसा में 68 नागरिक मारे गए थे. वहीं, इस साल अब तक सुरक्षाबलों ने 50 नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं पिछले साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था. पुलिस लगातार माओवादी हिंसा को रोकने के लिए अभियान चला रही है.