गूगल अब अपने प्लेटफॉर्म से कॉन्टैक्ट इंफार्मेशन हटाना आसान बना रहा है. यूजर अपनी निजी डिटेल जैसे फोन नंबर, ई-मेल, एड्रेस को गूगल सर्च से हटा सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने नया सिक्योरिटी फीचर रोल आउट किया है.
गूगल का यह नया सिक्योरिटी फीचर किसी यूजर का पता, फोन नंबर, ई-मेल अड्रेस आदि अपने प्लेटफॉर्म पर पाएगा तो उसे एक अलर्ट भेजेगा, जिसमें इन जानकारियों को रिव्यू करने और हटाने का रिक्वेस्ट करने का ऑप्शन देगा. ऐसा करके यूजर अपनी निजी जानकारियों को सर्च से हटा पाएंगे. गूगल सर्च में मौजूद रिजल्ट अबाउट यू सेक्शन पर जाकर यूजर डैशबोर्ड से अपनी जानकारियों को मोबाइल और वेब दोनों वर्जन के लिए हटा पाएंगे. इस फीचर को पहले सितंबर में रोल आउट किया था, अब इसका नया अपडेट जारी हुआ है.